बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से मध्य विद्यालय सुंदरपुर के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार से साक्षात्कार ले रहे है जिसमें श्रवण जी का कहना है कि वह बीमा अपने घर में होने वाले घटना या दुर्घटना से भविष्य में मदद करने के लिए करवाए है।क्योकि अगर कुछ दुर्घटना घट जाती है तो वह राशि आगे इनके बच्चों की पढ़ाई में मदद करेगा।वही इनका कहना है कि बीमा क्लेम की ज्यादा जानकारी नहीं है। वह अपनी बीमा एजेंट के माध्यम से करवाते है तथा एजेंट द्वारा ही सबकुछ बताया जाता है।इनका कहना है कि बच्चों के लिए भी बीमा आया है लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे जिसकारण वह अभी बच्चे का बीमा नहीं लिए है।