बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से LIC अधिकर्ता पवन कुमार जी से बातचीत की। बातचीत के दौरान पवन कुमार जी ने बताया की बीमा एक आग्रह की वस्तु है क्यूंकि इससे परिवार निर्भर रहता है। साथ ही पवन कुमार जी का कहना है कि व्यक्ति के इनकम के अनुसार ही यह निश्चित किया जाता है और परिवार के उस व्यक्ति का बीमा होता है। जिसके कुछ हो जाने पर परिवार को लाभ मिलता है। विपिन कुमार जी के पूछे जाने पर पवन कुमार जी ने बताया की जो व्यक्ति बीमा नहीं लिया है और इनकम कर रहा है साथ ही बीमा के रूप में पैसे जमा करता है तो उसके कुछ हो जाने पर उसके परिवार को पहले की तरह भरण पोषण हो पता है