बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य जी ने मुंगेर की आवाज के माध्यम से चंदनपुरा निवासी श्री रामकांसी जी से बीमा के बारे में बातचीत की।उस बातचीत के दौरान श्रीराम कांसी जी बताते हैं कि बीमा बहुत तरह का होता है जैसे कि फसल बीमा,गाय बीमा,दुकान का बीमा। इसके अलावा श्रीराम कांसी जी बताते हैं 330 बीमा योजना भी होता है, जो कि इनके साथ साथ गांव के दूसरे लोगों ने भी करवाया है।330 बीमा योजना सरकार द्वारा दिया गया है जिसमे प्राकृतिक या दुर्घटना से होने वाली मृत्यू पर चार लाख रुपया दिया जाता है। दीपक कुमार जी के पूछे जाने पर श्रीराम कांसी जी बताते हैं कि लल्लन छुट्टन कार्यकरम उनको बहुत ही अच्छा लगता है और वे दूसरे लोगों को भी ये नाट्य कथा सुनने के लिए कहते हैं।