बिहार राज्य के मुंगेर जिले से मुंगेर की आवाज की ओर से दीपक कुमार आर्य जी ने वहां उपस्थित किसानों से वित्त जागरूकता के बारे में बातचीत की।बातचीत के दौरान मुंगेर के नीतीश कुमार जी ने बताया के वो अपना पैसा बैंक में ही जमा करके रखते हैं,जिससे उनके पैसे का ब्याज भी बढ़ता है और बचत भी हो जाती है।अन्यथा घर पर रखने से पैसे खर्च हो जाते हैं. नितीश कुमार जी ने बताया की उनके गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने घर में 20 हजार रूपए रखे हुए थे जो की घर में आग लगने के कारण सारे पैसे जल गए और उनका नुकसान हो गया।साथ ही साथ नितीश जी ने यह भी बताया की वे लल्लन छुट्टन का नाटक अपने आस पड़ोस के लोगों के साथ बैठकर हमेशा सुनते हैं और यह नाट्य कथा को काफी पसंद करते हैं क्यूंकि इसमें पैसे की बचत के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से बताया जाता है। इसके साथ ही जीविका कार्यकर्म के द्वारा बताये जाने वाले खेती के रखरखाव को भी वो सुनते हैं और उन्हें यह कार्यक्रम बहुत अच्छा सराहनीय लगा।