बिहार के मुंगेर जिले के खड़गपुर प्रखंड के भदौड़ा गांव से मुंगेर की आवाज से दीपक कुमार राय जी ने वहां के ही निवासियों से पैसे के बचत के बारे में उनकी राय ली।बातचीत करते हुए वहां की ही सी एम पद पर कार्यरत उषा देवी जी ने बताया की वे अपना पैसा बैंक में ही जमा रखती हैं, और आस पास के लोगों को भी पैसे बैंक में ही रखने के लिए जागरूक करती हैं,साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उन्होंने खुद के खाता का बीमा करवाया और बाकि लोगों से भी बीमा करवाया है, ताकि घर में रखने से जो परेशानियों का सामना करना परता है जैसे कि बचे खर्च कर लेते हैं या फिर खो जाते हैं.इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा लल्लन छुट्टन जी की नाट्य कथा को सुनने के लिए प्रोत्साहन भी करती हैं जिससे सभी लोगों को पैसे की बचत के बारे में अधिक जानकारी हाशिल हो पाए.