बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मुंगेर की आवाज में चलाए जा रहे लल्लन-छुट्टन नाटक के विषय में भदौड़ा ग्राम की महिला उमा से बातचीत की।बातचीत के दौरान उमा जी ने बताया की मुंगेर की आवाज में जो कहानी सुनाया गया है ये काफी प्रेरणादायक है। उमा जी ने अपनी आप-बीती सुनाते हुए कहा कि घर में पैसे रखने के कारण उनके पैसे चोरी हो गए थे। उस वक्त बच्चे के इलाज के लिए इनको अपने पड़ोसी से पैसे लेने पड़े तथा इनको काफी परेशानी हुई। घटना से सीख लेकर ये अपने बचत के पैसों को ग्रामीण बैंक में रखती है तथा अन्य दीदियों को भी बैंक में पैसे रखने की सलाह देती हैं।पैसे घर में रखने से बिना मतलब के खर्च होने की सम्भावना रहती है।