बिहार के मुंगेर जिले के चंदनपुरा गांव से दीपक कुमार आर्य जी ने मुंगेर की आवाज की ओर से बात करते हुए वहां के गांव से पैसे की बचत के बारे में जाना।साथ ही उन्होंने गांव के ही सजिदानन्द सिंह जी से किसी ऐसी घटना के बारे में पूछा जिसमे उन्होंने पैसे घर में बचा कर रखा था और वे उसका लाभ नहीं उठा पाए।इस पर सजिदानन्द जी ने बताया कि उनके ही गांव के एक व्यक्ति ने पैसे अपने घर में एक घड़ा में करके जमीन के अंदर छिपा कर रखा था एवं बहुत दिनों बाद जब उस व्यक्ति के बेटे के द्वारा पैसे प्राप्ति के लिए जमींन से घड़ा निकाला गया ,पैसे पूरी तरह से सड़े हुए थे।बातचीत के दौरान सजिदानन्द जी ने कहा कि इस तरह के नुकसान से बचने के लिए पैसे को बैंक में ही बचत करके रखनी चाहिए और इसलिए वो भी अपने गांव के ही ग्रामीण बैंक में अपना खाता खुलवा कर पैसों की बचत कर रहे हैं।