बिहार राज्य के जिला मुंगेर से दीपक कुमार आर्य ने मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय कुमार से बातचीत किया। जिसमें संजय जी से पूछा गया कि घर में अनौपचारिक रूप से पैसे रखने से क्या-क्या समस्या आती है ? जिसका जवाब देते हुए संजय जी कहते हैं कि घर में पैसे रखने से पैसे अनावश्यक खर्च होता है।पास में पैसा रहने से जरुरत नहीं रहने से भी पैसा खर्च हो जाती है। पैसे को बैंक में रखने से पैसा सुरक्षित रहती है। साथ ही कहते हैं कि श्रीराम कंपनी में काम करते हैं।और जो पैसे बचत करते हैं उसे सेविंग अकाउंट में जमा करते हैं।