बिहार राज्य के मुंगेर जिले से राजीव कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से कामकाजी महिला सोनी देवी जी से बातचीत की।जब सोनी देवी जी सवाल पूछा गया कि घर में पैसे क्यों नही रखने चाहिए तो जवाब में सोनी जी ने बताया कि घर पर पैसे रखने से अनाप-शनाप फिजूलखर्ची हो जाती है एवं पैसा सुरक्षित भी नही रहता है। साथ ही बैंक में पैसे रखने से उसका इंट्रेस्ट मिलता है और पैसा सुरक्षित भी रहता है। इनका कहना है कि घर में पैसा रखने पर डर रहता है चोरी होने का और जरुरत नही होने पर भी बिना मतलब का खर्च होने की सम्भावना भी रहती है। फेरीवाला आया नहीं कि महिलाओं का मन कुछ खरीदने को लालायित हो उठता है तथा दूसरी महिलाओं की देखा-देखी कुछ खरीद भी लेती हैं। इस प्रकार पैसा खर्च हो जाता है। अतः न घर में पैसा रखेंगे और न खर्च होगा। इसलिए सोनी जी अपना पैसा बैंक में रखती हैं।इनके अनुसार वर्तमान में पैसों की बचत की सही जगह बैंक है।