मुंगेर के आवाज के माध्यम से राजीव कुमार ने मुंगेर में चल रहे वित्तीय जागरूकता के बारे में रजनी ठाकुर से बातचीत की जिसमें रजनी जी कहते हैं कि मुंगेर के आवाज के माध्यम से हम अपना बात रख सकते हैं और जनता तक अपनी आवाज पंहुचा सकते हैं। इसलिए मुंगेर की आवाज और संचार माध्यम से अलग है। बचत के बारे में कहते हैं कि एलआईसी और इन्शुरेंस कर के पैसा का बचत करते हैं।साथ ही कहते हैं की पोस्ट ऑफिस में चल रही योजनाओं के बारे में पहले पता नहीं था लेकिन अब पोस्ट ऑफिस जाकर योजना के बारे में पता कर के योजना का लाभ लूंगी। मुंगेर के आवाज के माध्यम से कहना चाहते हैं कि मुंगेर की आवाज को श्रोताओं लोग सुने और इसमें अपनी बातों को रखें। आजकल मोबाइल सबके पास हो गया है इसलिए मुंगेर की आवाज सब सुने जिससे सबको जानकारी मिल सके