बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य ने मोबाईल वाणी के माध्यम से प्राइवेट सेंजेवियर्स स्कुल के प्राचार्य मुकेश कुमार से मुंगेर की आवाज पर चल रहे वित्तीय जागरूकता के कार्यक्रम और लल्लन-छुट्टन नाटक के बारे में खास बातचीत की । डाकघर से मिलने वाली सुविधाओं से सम्बंधित प्रश्न का जवाब देते हुए मुकेश जी ने बताया कि डाकघर में बचत-पत्र,किसान विकास पत्र या एनएफसी की सुविधा है।इन्होने इन सुविधाओं से थोड़ा बहुत लाभ लिया है। इनके परिवार में पांच सदस्य हैं तथा उनके भविष्य के लिए आय से जो बचता है ,उसे बचत-खाते में जमा करते हैं।इनका कहना है कि अगर लल्लन छुट्टन के इस नाटक को दूर-दराज के इलाकों में सुनाया जाएगा तो लोगों को बहुत लाभ होगा। एवं वित्तीय जागरूकता संबधित जानकारी मिलेगी। यह आर्थिक युग है और भविष्य के लिए बचत जरूर करनी चाहिए। एवं वित्तीय जागरूकता संबधित जानकारी मिलेगी। यह आर्थिक युग है और भविष्य के लिए बचत जरूर करनी चाहिए।