बिहार राज्य के जिला मुंगेर से दीपक कुमार आर्य ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहमद परवेज आलम से साक्षात्कार लिया। जिसमें उनसे पूछा गया कि मुंगेर की आवाज उन्हें कैसा लगा और मुंगेर की आवाज से वित्तीय को लेकर नाटक चल रहा है वो कैसा लगा।तो मोहमद परवेज आलम बताते हैं कि मैं अपने दुकान में बैठा था और सोच रहा था कि बिजनेस मैन अपनी लाइफ को कैसे सिक्योर करे। क्योंकि जबतक बिजनेस मैन का स्वास्थ्य ठीक है तब तक ही उसकी कमाने की क्षमता रहती है। स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से कमाने में असमर्थ रह जाता है। उस समय परिवार चलाना बहुत मुश्किल होता है। इस बात को सोचकर एक प्लान तैयार किया है कि कोई भी बिजनेस मैन जो मासिक बीस हजार कमाता है और अगर पांच हजार का भी सरकार की पोस्ट ऑफिस द्वारा योजना चल रही है जैसे इंद्रा विकास पत्र, किसान विकास पत्र। और वह किसी तरह हर महीने पैसा बचा कर खरीदते जाए। तो ऐसे में आगे जाकर पैसा दोगुना हो जाएगा और आगे जाकर काम आयेगा। मोहमद परवेज आलम जी बताते हैं कि उन्होंने स्वयं का और परिवार के सभी सदस्यों का इंश्योरेंस करवाया है