बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य ने मोबाईल वाणी के माध्यम से नितीश जी से डाकघर से मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बातचीत की नितीश जी निजी कंपनी में काम करते हैं तथा प्राप्त आय को बैंक में बचत के रूप में रखते हैं।साथ ही इन्होने बताया कि डाकघर में चिट्टी-पत्री,रजिस्ट्री और स्पीड-पोस्ट का आना-जाना होता है। वहाँ भी पासबुक की सुविधा मिलती है ,यह जानकारी इनको है ,मगर इनके पास बचत खाता पहले से ही है ,इसलिए वहाँ नही खुलवाया। डाकघर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ इन्होने अभी तक नही लिया है। इनके पास एलआईसी और एसबीआई का इंशोरेंस है।त्योहार के मौके पर कुछ बचत प्लान लेना चाहते हैं ,मगर ले नही पाते हैं।