बिहार राज्य के मुंगेर जिला से दीपक कुमार आर्य ने मोबाईल वाणी के माध्यम से संजय कुमार के साथ मुंगेर की आवाज पर, वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्ट-ऑफिस विषय पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में बात किया । डाक-घर के बारे में पहले ये यही जानते थे कि यहाँ सिर्फ चिट्ठी और टिकट से सम्बंधित क्रियाकलाप होते हैं।साथ ही इन्होने बताया कि डाक-घर में बैंक सुविधा है इसकी जानकारी इन्हे मुंगेर की आवाज पर प्रसारित कार्यक्रम सुनकर मिली।इन्हे लल्लन छुट्टन की कहानी भी अच्छी लगती है।