औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव में जमीनी विवाद लेकर जमकर हुई मारपीट में दो महिला गंभीर रूप से घायल दरअसल पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र के रतवारा गांव का है जहां की घायल महिला शकुनी देवी और मंजू देवी लगे गंभीर आरोप कई दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद अलोक भगत और उसके परिजन शंकर भगत पूरे परिजन के द्वारा जमकर मारपीट किया गया जिसकी वजह से शकुंती देवी मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजन के द्वारा इलाज के लिए औराई स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां की दोनों घायल महिला का औराई स्वास्थ्य केंद्र में चला उपचार

सदर अस्पताल में डॉक्टरों का रवैया सही नहीं

औराई थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट तीन लोग गंभीर रूप से घायल मनोज शाही और कौशल शाही दोनों भाई के बीच कई साल से चल रहा जमीनी विवाद आज जमीनी विवाद लेकर हुई मारपीट मनोज शाही लगाए गंभीर आरोप कौशल शाही के द्वारा मारपीट किया गया मनोज शाही के बेटा प्रभात कुमार बीच बचाव के लिए गए प्रभात कुमार के साथ भी हुआ मारपीट मनोज शाही प्रभात कुमार व कौशल शाही गंभीर रूप से तीनों घायल औराई स्वास्थ्य केंद्र में तीनों घायल का चला उपचार वहीं इस मामले को लेकर दोनों पक्ष ने की थाने में शिकायत मामले की जात में जुटी प्रशासन

कुढ़नी ब्लॉक में प्राथमिक उपचार केंद्र का सही से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है

औराई ई थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव का है जहां की अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया कोकिलवारा गांव निवासी आशा फैसिलेटर बिना कुमारी लगभग 45 वर्षीय औराई आ रही थी बिशनपुर में ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गया वहीं स्थानीय लोगों की मदद से औराई स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया

Transcript Unavailable.

दरौदा थाना क्षेत्र की पूजा गांव में आपसी विभाग में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया वहीं इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने इलाज को लेकर सामुदायिक से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया घायल की लाज की गई की पहचान हो जाएगा निवासी हरिंदर सिंह के रूप में हुई है

रघुनाथपुर प्रखंड के रेफरल अस्पताल में आज महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की प्रखंड क्षेत्र की अलग-अलग गांव से लगभग तीन दर्जन के करीब में महिलाएं आई हुई थी जहां पर उनके स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी ब्लड प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित अंकी जांच की गई जांचों उपरांत महिलाओं को उचित परामर्श देते हुए मुफ्त में दवा भी दी गई

सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर सिसवन मार्ग पर महरौली मोड़ के पास में पालतू जानवरों से टकराकर एक बाइक चालक गिर गया जिसे घायल हो गया, घटना के संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक सिसवन से रघुनाथपुर के तरफ जा रहा था तभी उसकी बाइक एक तो एक पालतू जानवर से टकरा गई जिसके कारण बाइक चालक असंतुलित हो गया रोड किनारे जागीरा जा रहेराहगीर की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक की पहचान अंदर थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है

दरौदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं का स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड के अलग-अलग गांव से लगभग दो दर्जन की कड़ी में महिलाएं आई हुई थी जिनका स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई स्वास्थ्य संबंधित जांच में एचआईवी प्लॉट प्रेशर शुगर कोरोनावायरस सहित ऑन कई जान चुकी गई जहां चोपड़ा महिलाओं को उचित पर मत देते हुए मुफ्त में दवा भी दी गई