औराई प्रखंड के शशौली गांव में आज कई महीनो से नाला क्षतिग्रस्त होने की वजह से जनता काफी परेशान है आलमपुर सिमरी पंचायत के मुखिया के पास जनता ने की शिकायत लेकिन अब तक नहीं हुई सुनवाई नाला क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस कारण लोग गिरते हैं कई लोगों घायल हो चुका है लेकिन इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हो रहा गांव के लोग चंदा इकट्ठा करके नाले के निर्माण को लेकर कर रहे कार्य
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के गाँव कुयाउआ और अमैठा पंचायत से सुनीता कुमारी बता रही है की उनके क्षेत्र से ट्रांसफॉर्मर लगभग दस दिन पहले चोरी हो गया है और लोग दस दिनों से तबाह हैं। यहां बिजली विभाग को कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वे नहीं आ रहे हैं। इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए और जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना चाहिए। यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बहुत गर्मी भी पड़ रही है।
बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला के नरियार पंचायत से मदन साहब मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिला है
बिहार राज्य के मुज़्ज़फरपुर जिला के छापरा गाँव से मनोहर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं इंदिरावास के लिए उन्होंने फॉर्म भरा था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
मुज़फरपुर
बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से चुन्नू देवी , कहती है कि सरैया में बिजली को लेकर बहुत समस्या है
बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि रोड नहीं है पानी के वजह से बहुत दिक्कत हो रहा है।
बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से हमारे श्रोता , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको घर और सड़क नहीं मला है।
नमस्ते मोलानी निर्मला देवी को रोकने के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद , आपके गांव में विरोध इतना बुरा कैसे है कि हमारे घर से जल गया है ।
मैं साबरकला से राजवाड़ा की बात कर रहा हूं । मेरे गाँव में जो स्कूल हैं , उनमें इतने दिनों के बाद पर्याप्त संख्या में शिक्षक हैं । अब सरकार की गलत नीति के कारण शिक्षकों को योग्यता परीक्षा देकर इधर - उधर भेजा जा रहा है । फिर स्कूल की स्थिति में । इस स्कूल में जो शिक्षक होंगे , उन्हें इधर - उधर भेजा जाएगा , फिर पर्याप्त संख्या होगी या नहीं , जिससे स्कूल की प्रथम श्रेणी व्यवस्था खराब मानी जाएगी , इसलिए यहां सरकार की नीति बहुत गलत है ।