रघुनाथपुर प्रखंड के रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच हेतु 30 अधिक लोगों का सैंपल लिया गया इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की अलग-अलग गांव से आए हुए महिला एवं पुरुष जिनमें सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित एवं अन्य लोगों सम्मिलित है जांच हेतु उनका सैंपल लिया गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

रघुनाथपुर रेफरलअस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी ने कहा रेफ़रल अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना की जांच की जा रही है लेकिन विगत कई दिनों से अभी कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी ने कहा कि लोगों को लापरवाही नहीं बरतना चाहिए तथा भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचना चाहिए और मास्क का प्रयोग अवश्य करें

महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को कोविड-19 को मात देने के लिए 40 लोगों का सैंपल लिया गया लैब टेक्नीशियन धनु कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रबंधक एम आलम के निर्देश पर शनिवार को 40 लोगों का कोविड-19 जांच हेतु सैंपल लिया गया जांच में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिले हैं. बता दें कि महाराजगंज प्रखंड में 5 दिनों में एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं क्षेत्र के लोग कोविड-19 को मात दे रहे हैं. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 से अधिक महिलाएं एवं पुरुषों का कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया, इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए हुए महिला एवं पुरुष जिनमें सर्दी खासी बुखार से पीड़ित एवं अन्य लोगों सम्मिलित है उनका जांच हेतु सैंपल लिया गया जांच उपरांत मैसेज के माध्यम से उन्हें जानकारी दी जाएगी तब तक बताए गए दिशा निर्देश को पालन करने को कहा गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की संख्या धीरे - धीरे बढ़ने लगी है । एक - एक दिन के अंतराल में केस मिल रहा है । स्वास्थ्य प्रबंधन जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना जांच में मां- पुत्र समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसे लोगों में हड़कंप मच गया हैं । वहीं विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है । कोरोना केस बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य पर कोरोना जांच को लेकर 68 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उन लोगों को जांच उपरांत सूचना दी जाएगी। तब तक सभी लोगों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार रहने को लेकर सलाह दी गई है।

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सचेत हो गई है। इसके लिए जांच भी तेजी से किया जा रहा है। कोरोना का तीसरा लहर चल रहा है, जिसको लेकर बिहार में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं दरौंदा में कोरोना से संक्रमित मरीजो की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।  

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की संख्या धीरे - धीरे बढ़ने लगी है । एक - एक दिन के अंतराल में केस मिल रहा है स्वास्थ्य प्रबंधन जीतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय बगौरा के शिक्षक समेत 5 लोग कोरोना पोजिटिव मिले हैं । जिसे लोगों में हड़कंप मच गया है । वहीं विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है । कोरोना केस बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है । विभाग की ओर से गठित टीम अधिक से अधिक लोगों का सैंपल लेकरजांच कर रही है .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

महुआ में 13 लोगों में पाया गया कोविड का लक्षण, कई पदाधिकारी सहित अन्य लोग शामिल.

परसा सारण।। परसा पीएचसी में निकला कोरोना पॉजिटिव मरीज