अंडरपास से जलजमाव की हुई निकासी मैरवा कुचायकोट सड़क मार्ग के सुमेरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर बना सड़क अंडरपास में हुए जलजमाव की निकासी रेलवे द्वारा सौचालय टंकी सफाई करने वाली मशीन से कराई गई अंडर पास में इस समय एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है बरसात का पानी दो से 3 फीट तक एकत्रित हो जाने से आने जाने में लोगों को परेशानी हो रही है मोतिहारी मुखिया अजय चौहान ने कहा कि रेलवे को इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने की योजना बनानी चाहिए शौचालय सफाई की टंकी से पानी निकाला गया है लेकिन बारिश होने पर फिर यहां जलजमाव हो जाएगा अंडरपास में बरसात का पानी एकत्रित हो जाने से नौतन से मैरवा दरौली आने जाने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

एकमा स्टेशन पर युवक को चाकू घोपकर किया घायल पीएमचिएच रेफर

महनार प्रखण्ड के बासुदेवपुर चन्देल में वाया नदी पर नवनिर्मित पुल में अप्रोच नही बनाए जाने के कारण जन्दाहा एवं पटोरी जाने वाले लोग जान जोखिम में डाल कर पुल पार करते हैं। इस पुल से सैंकड़ो छात्र छात्राएं विद्यालय एवं कोचिंग जाते हैं। इस के बावजूद विभाग लापरवाह है एवं इस कारण रविवार को बासुदेवपुर चन्देल निवासी बाइक सवार प्रेम कुमार साह पुल पार करने के क्रम में बाइक समेत नीचे गड्ढे में गिर गए। गम्भीर रूप से जख्मी हालत में प्रेम गुप्ता को जन्दाहा अस्पताल भेजा है। स्थानीय लोगों ने इंजीनियर व ठीकेदार पर कारवाई की मांग की है।विस्तार पूर्वक जाकारी नके लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

तिसरे चरण में होने वाले महुआ विधानसभा चुनाव को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका ने महुआ में निकाली साइकिल रैली । मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने की दी जानकारी ।

महनार थाना की पुलिस ने महनार बाजार न्यू रोड से बाइक पर लदे 60 लीटर देशी शराब जप्त किया है। शराब एवं बाइक के साथ धंधेबाज को पुलिस थाना ले गयी है | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक  करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।  

मरवण के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का कार्यालय में आने जाने और आम जन से मिलने का कोई समय निर्धारित नही है। मिलने जाने पर भी कार्यालय से गायब रहते है | लगता है कि वो पटना से ही ड्यूटी कर रहे है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।     

कांटी थाना क्षेत्र के विष्णुदत्तपुर चौक स्थित रेडीमेड कपडे की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का कपड़ा चुरा लिया है । दुकानदार ने घटना को लेकर कांटी थाना में शिकायत दर्ज करायी है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।  

रहमतों और बरकतों का महीना है माह-ए-रमजान      महुआ से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट महुआ। खुद को खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना माह-ए-रमजान न सिर्फ रहमतों और बरकतों की बारिश का महीना है, बल्कि समूची मानव जाति को प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है। इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों पर रहमतों का खजाना लुटाते हैं। रमजान मुबारक अल्लाह का महीना है। ये महीना सब्र तथा गमख्वारी का भी है। इस महीने में हर मुसलमान के लिए रोजे फर्ज हैं। चाहे वो गरीब हो या अमीर। रमजान औरों की तकलीफ समझने का जज्बा देता है।अब अमीर आदमी जो हमेशा अच्छा खाता-पीता है और रमजान में अल्लाह के हुक्म को मानते हुए रोजा रखता है तो उसे भूख व प्यास का एहसास होता है। रोजा रखने से ही पता चलता है कि कोई गरीब इंसान भूखा व प्यासा कैसे रह पाता है। प्यासा होने पर पानी की अहमियत का पता चलता है। हमें अल्लाह ने बहुत सी नेहमतें बख्शी हैं और हम ग्यारह महीने खाते-पीते हैं। इस एक महीने में अल्लाह का हुक्म मानते हुए हम रोजा रखते हैं और पुण्य कमाते हैं। पूरी दुनिया में इस महीने में कुरान शरीफ पढ़ा जाता है। कुरान शरीफ और रमजान का गहरा ताल्लुक है। इसी महीने में कुरान शरीफ नाजिल हुआ था। ऐसे में रमजान मुसलमान को अल्लाह से जोड़ता है, आपसी भाईचारा और  मुहब्बत बढ़ाता है। रमजान के महीने में हर दिन, 24 घंटे अल्लाह की रहमत बरसती है। जरूरत है तो अल्लाह के हुक्म को मानने की और रमजान का मुबारक महीना तो नेक बनने की ही हिदायत देता है। रोजा रखने से अल्लाह की रहमत पाने के हकदार होंगे, जहन्नुम की आग से भी बचेंगे। इंसान को सबसे पहले तालीम हासिल करनी चाहिए। तभी वह तरक्की कर सकता है। तालीम चाहे इस्लामी हो या दुनियावी (स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली) वह इंसान की अव्वल जरूरत है। तालीम इंसान को सब्र सिखाती है। तालीम बताती है कि इंसान को सभी जीवाें पर रहम करना चाहिए। तालीम से इंसान झूठ आदि से दूर रहता है। रमजान जहां रोजेदार को सब्र का पाठ पढ़ाता है वहीं तालीम भी इंसान को रहमदिली, सब्र, नियंत्रण तथा झूठ व गंदी सोच से बचाती है। कुरान पाक भी यही कहती है कि सच्चा मुसलमान वह है कि जो हर बुराई से दूर रहे। केवल पूरे दिन भूखा रहना का नाम ही रोजा नहीं है। बल्कि रोजेदार के लिए कुछ नियम होते हैं। जो हमें हाथ, पैर, कान, आखें, कान तथा जबान से होने वाले गुनाहो से बचाते हैं। यह माफी का महीना है। इस माह में अल्लाह इंसानों के सभी गुनाहों का माफ कर देता है। हमें प्रेम व सौहार्द के साथ रमजान मनाना चाहिए। बुराईयों से दूर रह कर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए तथा मुल्क की तरक्की की दुआ करनी चाहिए।

वैशाली जिले के महनार में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगो ने स्टेशन रोड सुक्र पेठिया के पास शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और आगजनी की गुस्साए लोगों ने प्रशासन को बुलाने की रहे मांग करने लगे बता दे कि मंगलवार महनार के स्टेशन रोड दो बाइको की टक्कर में चार लोग घायल हुए थे जिसमें एक महनार के खरजम्मा के युवक को मौत हो गए वही शव आते ही गुस्साए सैकडो की संक्या में लोगो ने शब सड़क पर रखकर जाम कर दिया तीन घण्टे बाद पंहुची महनार थाने की पुलिस ने लोगो को समझा बूझाकर जाम खत्म कराया

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के हाजीपुर से प्रेम कुमार जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि बिदूपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव में एक युवती को जबरन अपनी बहू बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है बताया गया कि गांव के कुछ लोग जबरन युवती के घर में आए और उसे अपने साथ बहू बना कर ले जाने लगे। जब युवती के परिवार वालों ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया है। जख्मी महिला ने बिदुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज में आधे दर्जन लोगो को नामज़द किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी मनीष एक अपराधी प्रवृत्ति का है उसके साथ कई लोग घर पर आए और उसकी पुत्री को बहू बना कर विदा करने के लिए जबरन दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने इनकार किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।