हाजीपुर मुख्य मार्ग एनएच 19 के नए गंडक पुल स्थित शिव बचन सिंह चौक स्थित चेक पोस्ट के पास अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रक को पुलिस ने जप्त करते हुए दो ट्रक चालक को मौके पर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी देवानंद कुमार ने बताया कि एनएच 19 के शिव बचन सिंह चौक पर बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है मौके पर दो चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक जितेंद्र यादव पिता मैनेजर यादव घर बांसघाट मूसहरिया थाना मोहम्मदपुर जिला गोपालगंज , रितेश कुमार पिता राकेश कुमार घर शाहपुर दियारा थाना सोनपुर जिला सारण के निवासी है ।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।