मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं रोहतास जिला चेनारी प्रखंड में पहुंचे हुए हैं यहां पर काफी समस्या से ग्रामीण जनता स्टूडेंट जूझ रहे हैं सिर्फ कर्मचारी का सिग्नेचर करने के लिए बिहार एसएससी फॉर्म अप्लाई हो रहा है जिसको लेकर काफी छात्रों का भीड़ लगा हुआ है ब्लॉक खुलने के बावजूद भी कर्मचारी अनुपस्थित हैं इसको लेकर काफी लोग दुखी हैं छात्रों भी दुखी हैं मैं आगरा करता हूं प्रखंड अधिकारियों से की अपना समय पर कार्यभार संभाले जिसको लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो

mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.

बिहार राज्य से सीताराम, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि रोस्टर जिला शिशागढ एनएच 2 से लेकर शिशागढ स्टेशन तक जो रास्ता है वो बहुत ख़राब है जिसके कारण लोगों को हमेसा खतरा का डर रहता है।

mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.

बिहार राज्य से कन्हैया राम, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि करसरिया गाँव को होते हुए जो कैथिया नदी के पास जो रूट जाता है वह रूट बहुत ख़राब है जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।

बिहार से रीना कुमारी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनके स्कूल में शिक्षक आने वाले थे नहीं आये और पढ़ाई भी अच्छे से नहीं होता है।

बिहार राज्य के जिला कैमूर से सीताराम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि सड़क ख़राब होने के कारण कई दुर्घटना होती रहती है।

कैमूर जिला के क्षेत्र में सड़क निर्माण करने हेतु कई एकड़ जमीन एवं घर पर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको लेकर किसानों ने मुआवजा की मांग की और किसान उन्होंने अतिक्रमण होने से रोकने का प्रयास किया और कार्य रुका

चेनारी प्रखंड के अंतर्गत मल्हिपुर पंचायत मे जितने भी लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सफाई कर्मी है। उन सभी लोगों का 7 महीने से पेमेंट रुका हुआ है। वे लोग सुबह 2 घंटे कचरा उठाते हैं फिर उसको ले जाकर 2 किलोमीटर दूर पर फेंक देते हैं। ऐसे में उन सभी लोगों आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऊपर से सफाई कर्मी का हैं का कार्य करते हैं ताकि उन लोगों का रोजी-रोटी चल सके उसपे भी हड़ताल हो गया है l

मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाणी न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं चेनारी ब्लॉक के नारायणपुर गांव में पहुंचे हुए हैं और यहां पर एक व्यक्ति हैं जो कि कैंसर से जूझ रहे हैं और इनके पास पैसा ना होने के कारण इलाज नहीं करा पा रहे हैं और साथ ही इनका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन रहा है इनका लिस्ट में नाम नहीं है जिसके वजह से उस्मान कार से वंचित हैं और 6 माह से जूझ रहे हैं पैसा ना होने के कारण अभी बहुत परेशानी में हैं किस प्रकार से इनका हाउस्मान्न कार्ड बनाया जाए ताकि वह अपना इलाज करा सके और अपना जीवन खुशहाल बना सके धन्यवाद