मैं सामुदायिक संवाददाता-आशीष कुमार मैं आप सभी लोगों को बता देना चाहता हूं कि चेनारी प्रखंड के मल्हिपुर पंचायत के रामगढ़ गांव मे लगातार बारिश होने से बहुत सारे घरों में पानी भर गया है, और कितना घर गिर गया हैं l
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मैं हेवनती देवी ग्राम बेलाव ज़िला कैमुर भभुआ बेलाव रामपुर खरेनदा 6दिन से लगातार बारिश हो रही है बारिश होने से धान डुबे गया है और काफी परशानी हो रही है
मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम मालीपुर में पहुंचे हुए हैं और यहां पर बरसात लगातार होने से मिट्टी का घर गिर गया है रहने के लिए कोई घर नहीं है जिसके कारण ससुराल जाने को मजबूर हो गए हैं इन लोगों का सरकार से यही मांग है जो सरकार द्वारा मुआवजा दी जाती है घर गिरने के कारण मुआवजा मिल जाए जिससे जीवन मापन अच्छी से बीत सके।
मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम मल्हीपुर में गौरी शंकर शर्मा के जो मिट्टी का मकान था उसको गिर जाने से इनका जो खाद्य पदार्थ सामग्री था रहने के लिए पलंग और खाना बनाने के लिए पूरा जो व्यवस्था होता है सर इस मिट्टी के घर में अंदर ही है जान को कोई रास्ता नहीं है क्योंकि कब घर गिर जाएगा कोई निमित्त नहीं है उसमें कोई नहीं जा रहा है और पानी भी लगातार हो रही है पानी भी घर के अंदर पहुंचा हुआ है इनका यही मांग है प्रखंड विकास पदाधिकारी जी से कि इनका कुछ मौज मिल जाए ताकि इनका जीवन यापन अच्छे से बीत सके।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हेमंती देवी ने बताया कि भगवानपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में तीन दिन लगातार बारिश होने से जल जमाव की स्थिति काफी हो जाने से उसमें उपस्थित टीचर्स एवं छात्र नाव के द्वारा निकाले गए
हेमंती देवी ने बताया कि बेलाव ब्लॉक में 3 दिन की लगातार बारिश होने से वार्ड नंबर 5 में पानी पहुंचा जिसेके कारण विद्यालय में पानी घुसा विद्यालय बंद।