सरकारी योजना के बारे मे और जन समस्या के लेकर बात हूआ की हर लोगो का लाभ सरकारी पहूंच पाता की नहीं ।हर लोगो से राये लीया गया ।

बिहार राज्य के कैमूर जिला से सीताराम मोबाइल वाणी के माध्यम से महादलित बसती तेन्दुआ के केशव राम से साक्षात्कार किया। जिसमे केशव राम ने बताया कि वह पैर से विकलांग हैं और उन्होंने लगभग चार माह पहले ऑनलाइन स्वचालित टाराईसाईकिल के लिए आवेदन किया था। लेकिन अभी तक रामपुर बलाॅक से किसी भी प्रकार की सूचना नही मिली। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानी हो रही है

बिहार राज्य के कैमूर जिला के ग्राम तेंदुआ के पंचायत कुलारी ब्लॉक रामपुर क्षेत्र से सीताराम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि दलित महानगर से लेकर माता काली मंदिर तक पुल का निर्माण किया गया है, जो की अभी वह जर्जर की स्थिति में है। लेकिन गाँव के द्वारा यह कहा गया है कि सरकार के किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और पूल की मरम्मत भी नहीं हो पाई है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार आज मैं करकट गढ़ पर्यटक स्थल पर पहुंचे तो वहां पर नये साल में बहुत सारे लोगों को देख रहे हैं नये साल की खुशी में अपने मित्रों और परिवार के साथ झरने किनारे पर पिकनिक मनाने में व्यस्त हैं धन्यवाद

मै सीता राम ने मोबाईल बाणी मे कालॅ किया गया ।

और लोगो कि समस्या को सुना गया ।सात काॅल भी करवाया गया ।

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार आज मैं हाटा बजार के बरकतनगर मुहला vipकालोनी के मेन रोड पर पानी जमा होने से लोगों को परेशानी आने जाने वाले यात्रियों को हो रही है धन्यवाद

Transcript Unavailable.

आज मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गांव मे दिया गया m.v के बारे मे जानकारी

बिहार राज्य से सरीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से छात्रा निशा कुमारी से साक्षात्कार किया। जिसमे निशा कुमारी ने बताया कि उन्हें सरकार की तरफ से छात्रवृति नहीं मिल पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक उन्हें किताब और कपड़े का भी पैसा नहीं मिल पाया है