नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी जनता दरबार का हुआ आयोजन जिले के सभी थानों में जनता दरबार का हुआ आयोजन प्रत्येक शनिवार की भांति आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार रोहतास जिले के सभी थानों में थानाध्यक्ष के द्वारा नियमित रूप से थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर अंचल पदाधिकारी के साथ बैठक कर भूमि विवाद संबंधी मामलों का निपटारा किया गया। 02. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से किसानों पर आफत पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। गेहूं बुआई के लिए खेतों में रखे खाद-बीज के मिश्रण खराब हो गए हैं। बारिश के कारण किसानों को खेतों से बैरंग लौटना पड़ा था। 03. गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी और अधिकारी होंगे सम्मानित विभागवार उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले दो-दो कर्मी गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होंगें। उक्त निर्णय शनिवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा कक्ष में गणतंत्र दिवस को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान डीएम नवीन कुमार ने लिया है। इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....
चेनारी प्रखंड और कैमूर पहाड़ी की तराई में वाले इलाके में कड़ाके की ठंड से सभी तपके के लोग परेशान हैं। कृषि काम ठप पड़ा है। घने कोहरे के बीच हाड़ कंपा देने वाली ठंड से कई लोग बीमार हो गए। उनके परिजन अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। ठंड से निजात पाने के लिए लोग अलाव जलाकर शरीर को गर्म कर रहे हैं। सबसे परेशानी गरीबों व असहायों को हो रही है। मजदूरों का भी हाल बेहाल है। कामकाज ठप पड़ा है। मजदूरी भी नहीं मिल रही है।
चेनारी प्रखंडों के मुख्य बाजारों में मकर संक्रांति पर्व को ले तिलकुट की सुगंध महकने लगी है। बाजार में तिलकुट, तिलवा, लाई के अलावा पैकेट बंद आकर्षक स्पेशल तिलकुट और बादामपट्टी ग्राहकों का ध्यान खींच रहे हैं। खजूर बादाम, गया का गजक, खोवा का तिलकुट व गुझिया भी लोग पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार इस बार तिलवा व लाई के दाम में प्रति किलो 50 से 80 रुपए की तेजी है।
टीआरई 2.0 में भी बीपीएससी पूरक परीक्षाफल को लेकर तैयरी कर रहा है। विदित हो कि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जबकि द्वितीय चरण के साथ प्रथम चरण के पूरक परीक्षाफल में सफल अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में कई सफल अभ्यर्थियों के द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं लेने व योगदान के बाद गायब रहने के कारण शिक्षकों के पद की रिक्तियां खाली रह गई है। जिसे लेकर बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक्स के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि टीआरई 2.0 के तहत पूरक परीक्षाफल की तैयारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. डीएम ने गरीब असहाय लोगों के बीच बाटी कंबल रोहतास के डीएम नवीन कुमार ने विगत रात सासाराम शहर का भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों हालचाल जाना। डीएम ने रैन बसेरा में व्यवस्थाओं की भी जांच पड़ताल की। 02. तिलकुट व लाई के सुगंध से गुलजार हुआ बाजार. प्रखंडों के मुख्य बाजारों में मकर संक्रांति पर्व को ले तिलकुट की सुगंध महकने लगी है। बाजार में तिलकुट, तिलवा, लाई के अलावा पैकेट बंद आकर्षक स्पेशल तिलकुट और बादामपट्टी ग्राहकों का ध्यान खींच रहे हैं। खजूर बादाम, गया का गजक, खोवा का तिलकुट व गुझिया भी लोग पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार इस बार तिलवा व लाई के दाम में प्रति किलो 50 से 80 रुपए की तेजी है। 03. पांच नए आप थाना में की जाएगी पुलिस बल की तैनाती रोहतास जिले में कुछ माह पूर्व 5 नए ओपी थाना खोले गए थे। लेकिन उनका कार्यक्षेत्र निर्धारित नहीं किया गया था। अब नए साल में उनका कार्य क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जिले में 5 नए ओपी खोले गए है, जो क्रियाशील है तथा अधिसूचित हैं। परंतु कार्यक्षेत्र का निर्धारण नहीं है, जिसको थाना में उत्क्रमित कर कार्यक्षेत्र का निर्धारण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....
प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से कोहरे का असर बढ़ गया है। नतीजा तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे ठंढ का असर बढ़ गया है। विदित हो कि गुरूवार की सुबह भी क्षेत्र में घने कोहरे का असर देखने को मिला था। परन्तु दिन चढ़ने के साथ ही पुनः सूर्य के निकलने से मौसम समान्य हो गया था। वहीं शुक्रवार की सुबह से ही जहां घने कोहरे का सम्राज्य कायम रहा। वहीं आसमान में बादल के भी असर दिखने के कारण दोपहर तक लोगों को धुप नसीब नही हो सका।
दुर्गावती जलाशय में वन विभाग की ओर से बोटिंग की शुरुआत कर दी गई. अब पर्यटक नौका विहार एवं फॉरेस्ट सफारी का आनंद एक साथ ले रहेहैं. इससे पर्यटकों की भी संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की गई है. 15 से 30 मिनट के बीच में जल विहार कराया जारहाहै. जहां वोट पर बैठ कर सैलानी दुर्गावती जलाशय के मनोरम दृश्यों को देख रहे हैं.रोहतास व कैमूर जिले के सीमा पर अवस्थित दुर्गावती जलाशय पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने के कारण अधिकांश लोग वहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं तथा दुर्गावती जलाशय को देखने भी पहुंचते हैं. यहां हरे-भरे जंगलों से लदी पर्वत श्रेणियों की तलहटी में प्रकृति की सुंदरता के अनमोल खजाने हैं. जो बरबस ही हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर से अब बोटिंग शुरू करा दी गई है. इस बोटिंग के माध्यम से कैमूर तथा रोहतास दोनों जिले के पर्यटक वहां पहुंच कर आनंद ले रहे हैं.
कोरोना के नए वेरिएंट आते ही स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारी में जुट गया है। जिले के सभी प्रखंडों में एक बार फिर कोरोना जांच की प्रक्रिया में तेजी लाई जाने की संभावनाएं बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पत्र भी जारी कर कर कोरोना जांच की बढ़ोत्तरी के लिए सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है। सभी प्रखंडों में कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया हैं। संभावित मरीजों को जांच का दायरा बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने की बात कही गई है। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सेनेटाइजर, मास्क की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने की बात कही गई हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉकड्रिल करा उन्हेंतैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. सरकारी विद्यालयों में बच्चों को सुनाया गया वीर बालक दिवस की कहानी जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार को वीर बालक दिवस कार्यक्रम किया गया। गुणवत्ता शिक्षा के समन्वयक प्रभात ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी विद्यालयों में वीर बालक दिवस पर साहिबजादा जोरावर सिंह व साहिबजादा फतेह बहादुर सिंह जी के त्याग व बलिदान के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया। बताया कि पिछले वर्ष 26 दिसंबर को वीर बालक दिवस की शुरूआत की गई थी। बताया कि छात्रों को जोरावर सिंह व फतेह बहादुर की कुर्बानी से सीख लेने को प्रेरित किया गया। 02. मारपीट में दो लोग घायल थाना क्षेत्र के चोरही गांव में मंगलवार की दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को ग्रामीणों ने सीएचसी चेनारी में भर्ती कराया। जहां मंजू देवी उम्र 45 वर्ष पति चंद्रदेव पंडित और नीतीश पटेल उम्र 27 वर्ष का इलाज किया जा रहा है। जिसमें मंजू देवी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है 03. युवाओं का साथ मिलना हमारे लिए भाग की बात भाजपा प्रवक्ता: भारतेंदु मिश्र.. युवाओं का हुजूम देख रोहतास में हमारा दिल गदगद हो गया। ये हुजूम आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। हम सब युवा मिलकर आने वाले चुनाव में पार्टी को सभी सीटो पर विजय दिलाने का काम करेंगे। उक्त बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने मंगलवार को कही। साथ ही वे 12 जनवरी को पटना मिलर हाई स्कूल में आयोजित विवेकानंद जयंती कार्यक्रम में आने का न्योता भी दिया। इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....
Transcript Unavailable.