आज दिनांक 24/08/2023 को चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरा, जिसे देख भारतवासीयों के चेहरे पर खुशहाली दिखाई दिया l

आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक

नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. हजारों की संख्या में कांवरियों ने किया जलाभिषेक! जी हां आपको बता दे कि आज सावन की सातवीं सोमवारी को लगभग 30 से 40 हजार की संख्या में कांवरियों ने बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम पर जलाभिषेक किया! इस दौरान कड़ी संख्या में चेनारी थाने की पुलिस बल मौजूद रही! 02. धूमधाम से चेनारी प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया नाग पंचमी! आपको बता दे कि आज नाग पंचमी के मौके पर चेनारी बाजार के विभिन्न शिव मंदिरों में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं नाग देवता को दूध व लावा चढ़ाया गया, वहीं कई गांव में कुश्ती का भी आयोजन किया गया! 03. बारिश ना होने से सूख रहे हैं धान... आपको बता दें कि इन दिनों चेनारी प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण वर्ष किसानों में हाहाकार मचा हुआ है, लगभग एक हफ्ते से बारिश ना होने के कारण वश खेतों में लहलहाते धान की फसल सूख रही है वही किसान इसको लेकर चिंतित दिख रहे हैं! इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....

चेनारी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विधि विधान से ग्रामीणों ने नागपंचमी मनाया। नागपंचमी को लेकर ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों को शुद्धिकरण कर नाग देवता की पूजा की। ग्रामीणों ने नाग देवता को दूध, लावा अर्पित किया। वहीं गांव के पास स्थित बक्श बाबा के मंदिर के पास मेला लगी। मेला में आए हजारों ग्रामीणों ने बक्श बाबा का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया। मेला में सैकड़ों दुकाने खुली हुई थी। नागपंचमी को लेकर घरों में मिष्ठान भोजन बनाया गया। इस दिन क्षेत्र के लोग नमक का सेवन नही करते है। वहीं विभिन्न गली मोहल्ला में लोग झूले भी झूले!

प्रखंड क्षेत्र में बढ़ रही आई फ्लो के मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य विभाग सदमे में है आपको बता दें कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आई फ्लू के मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी पर पहुंच रहे हैं किंतु चिकित्सा के नाम पर पर्चियों पर बाहरी दवाएं लिखकर भेज दिया जा रहा है, ऐसे में मरीज अपना आक्रोश स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ दिखा रहे है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

आज कल देखा जाये तो आई फ्लू से हर किसी को हो रहा है, आइए इस खबर को ध्यानपूर्वक सुनने के लिए इस ऑडियो पर क्लिक करें l

मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है रोहतास डिप्टी कलेक्टर के माध्यम से चेनारी प्रखंड पंचायत मल्हीपुर के हाई स्कूल नागपुर के प्रांगण में दो टीमों के साथ फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया जिसमें सिंहपुर गांव विजेता रहा उपविजेता लोहारा ग्राम बहुत खुशी की बात है कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर किया गया वह भी जिलाधिकारी के माध्यम से पंचायत क्षेत्र में बहुत खुशी की बात है काफी युवा प्रसन्न है सजेशन मिला हुआ है कि अगला कार्यक्रम फेल होगा 2 सितंबर का जिसमें उत्तरी जिला परिषद के क्षेत्र एवं दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र के युवा के साथ खेल होगा धन्यवाद

जी हां आपको बता दे की आज सावन की छठी सोमवारी पर बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम पर हजारों की संख्या में कावरियो के द्वारा बक्सर से जल लेकर बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम पर जलाभिषेक किया गया! आपको बता दे की इस दौरान जगह-जगह पर कांवरियों का भाव स्वागत किया गया; और उनकी मूलभूत खाने पीने की वस्तुओं को जगह जगह पर हॉस्टल लगाकर वितरण किया गया, इस दौरान समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!

रोहतास जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है. जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है. जहां जिला के प्रभारी मंत्री जयंत राज द्वारा निर्धारित सुबह नौ बजे से झंडोत्तोलन किया जाएगा. मुख्य समारोह में होने वाले परेड का सोमवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. जहां डीएम धर्मेन्द्र कुमार व एसपी विनीत कुमार ने परेड का पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. डीएम-एसपी द्वारा झंडे की सलामी भी दी गई. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान भी प्रस्तुत किया गया. परेड में जिला पुलिस बल के अलावा बीएमपी, होमगार्ड, भारत स्काउट, गाइड और एनसीसी के कैडेट शामिल थे. मौके पर पर डीडीसी शेखर आनंद, सदर एसडीओ सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Transcript Unavailable.