जिलाधिकारी ने बिहार शरीफ-राजगीर एन एच-82 का किया निरीक्षण बिहारशरीफ 21 जनवरी (हि.स.)| नालंदाकेजिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज शुक्रवार को बिहार शरीफ- राजगीर राष्ट्रीय उच्च पथ- 82 का निरीक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने कोसुक पुल एवं नालंदा थाना के पास बिजली के हाई ट्रांसमिशन लाइन के शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति अत्यंत असंतोषप्रद पाई गई। जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्युत ट्रांसमिशन लाइन शिफ्ट करने वाली एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने एनएच 82 का निर्माण करा रहे बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अभियंताओं को इसकी दैनिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करते हुए कार्य को तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया। इस मार्ग के एलाइनमेंट में पड़ने वाले मध्य विद्यालय हसनपुर के भवन को भी तोड़ा गया है। विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण हेतु भी तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, बीएसआरडीसी के अभियंता, विद्युत ट्रांसमिशन के अभियंता तथा ट्रांसमिशन लाइन शिफ्ट करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने राजगीर- छबीलापुर रोड में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थानीय गांव के लोगों के लिए जल निकासी एवं संपर्क पथ की व्यवस्था को लेकर क्षेत्र का निरीक्षण किया। जल निकासी के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा ड्रेनेज प्लान का प्राक्कलन तैयार किया गया है। ड्रेनेज एवं संपर्क पथ के लिए तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता,जिला भू- अर्जन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर,लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, अंचलाधिकारी राजगीर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार /प्रमोद रास्ट्रीय राजमार्ग एन एच 82 का निरीक्षण करते डीएम

बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ, बिहार पटना के आदेशानुसार सभी कार्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मी सोमवार से 31 जनवरी 2022 तक वेतनमान, सेवा स्थायी हेतु काला पट्टी लगाकर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का निर्णय ली है। आंदोलन के तहत सोमवार को जिले के प्रखंड कार्यालय घाटकुसुम्भा मे सभी संविदा कर्मी काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व बीईएएसए शेखपुरा के उपाध्यक्ष रामलाल पासवान ने की। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है। तब यूनियन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों पर शेखपुरा जिला में भी आंदोलन धारदार तरीके से चलता रहेगा। आंदोलन में रामलाल पासवान, मनीष कुमार, राघव कुमार, लवली कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रदीप कुमार, मिथलेश कुमार, त्रिवेणी नाथ साहू, गोपाल कृष्ण कुमार सहित अन्य शामिल हुए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बीती देर रात्रि चार की संख्या में बदमाशों ने सदर प्रखंड के बिहटा गांव के समीप संचालित एक ईंट चिमनी भट्ठा पर धावा बोलकर भट्ठा पर काम करने वाले यूपी के दो मजदूरों को बंधक बनाकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल दोनो मजदूरों में शिवदर्शन , 65 वर्ष और सूरज उर्फ शिव कुमार ,30 वर्ष उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला के रहनेवाले हैं। घटना के दौरान बदमाशों ने लोहे के रॉड से प्रहार कर शिव दर्शन का पैर बुरी तरह तोड़ डाला। इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग निकले। इन दोनो घायल मजदूरों के कराहने की आवाज सुनकर ईट भट्ठा पर रहने वाले और दूसरे मजदूर इनके पास आए और रात में ही घटना की खबर भट्ठा उद्योग के मालकिन मंजू देवी को मोबाइल से दी। तब जाकर बगल के गांव मंदना से भट्ठा मालकिन कुछ लोगों के साथ घटना स्थल पर पहुंची और दोनो घायल मजदूरों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। घटना के संबंध में एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई गई है।इस बाबत हथियामां ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मंदना गांव के सीताशरण यादव के पुत्र राज आर्यन और तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि ईंट भट्ठा मालकिन और अभियुक्त बनाए गए राज आर्यन के बीच पूर्व से आपसी बंटवारा विवाद चल रहा है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।इस घटना में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

निमोनिया से बचाव और उपचार को लेकर स्वास्थ विभाग द्वारा डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों का सघन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है । जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल के सभागार में 2 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज एसीएमओ प्रशिक्षक डॉ गजेंद्र कुमार डॉ राघव राम डॉ सिंधु कुमारी सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस अवसर पर स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों के साथ-साथ पटना से आए प्रशिक्षकों ने इस संबंध में विस्तृत रूप से सभी को दक्ष करने का प्रयास किया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन फॉर निमोनिया यानि सांस कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन जिले के 16 डॉक्टर और नर्सों को इसका प्रशिक्षण दिया गया। यह सभी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत आशा दीदी को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे और आशा दीदी लोगों को घर-घर जाकर निमोनिया से बचाव और इलाज के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि निमोनिया मुख्यत सांस की बीमारी है। यह बच्चों को तेजी से संक्रमित करता है । इसका समय पर इलाज और टीकाकरण के बाद सुधार किया जा सकता है। डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को निमोनिया को लेकर चिकित्सा के अन्य साधनों के साथ-साथ बच्चों को कृत्रिम ऑक्सीजन देने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि के संचालन सहित अन्य प्रकार की सघन प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के अलग-अलग बैच बनाकर प्रशिक्षण का कार्य कल भी जारी रहेगा। सिविल सर्जन ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को निमोनिया के रोकथाम को लेकर मील का पत्थर होने का दावा किया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

बीती मध्य रात्रि बरबीघा थाना पुलिस ने बरबीघा - सरमेरा एनएच पर संदेह के आधार पर गस्ती के दौरान एक लग्जरी कार का पीछा कर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप की ढुलाई करते धर दबोचने में सफलता पाई। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्रा ने बताया कि बरबीघा थाना के युवा अवर निरीक्षक नीतीश कुमार बीती रात्रि गस्ती में थे। गस्ती के दौरान वे मध्य रात्रि को गंगटी मोड से पुलिस वाहन से हटिया मोड की तरफ वापस लौट रहे थे। तभी हटिया मोड से गंगटी मोड़ की तरफ तेज गति से एक लग्जरी कार को आते देखा। कार को देखकर उन्हें आशंका हुई और कार को रोकने का इशारा चालक को दिया।लेकिन चालक इशारा रोकने के मिलने के बाद कार को तेज गति से ले भागने लगा।तब कार का पीछा किया जाने लगा। पुलिस टीम को पीछे देखकर कार चालक कार को सड़क किनारे गड्डे में कूदा कर खुद और उस पर एक अन्य सवार व्यक्ति के साथ अंधेरे और घने कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि बरामद कार होंडा सीआर 5 है। जिसका निबंधन पश्चिम बंगाल का है। कार पर दर्जनों कार्टन में अरुणाचल प्रदेश में निर्मित ब्लू बर्ड ब्रांड का कुल 12 सौ 88 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग - अलग स्थानों पर छापामारी कर 57 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर ली ।नगर थाना पुलिस ने नगर के बंगाली पर मुहल्ले में छापामारी कर एक शराब कारोबारी को 55 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर ली। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक भरत प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान बरामद देशी शराब को पुलिस ने जब्त कर ली। जबकि गिरफ्तार कारोबारी के विरूद्ध एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। उधर शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने कबीरपुर गांव में छापामारी कर संजय यादव नामक कारोबारी को दो लीटर देसी शराब के साथ धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। गिरफ्तार कारोबारियो को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

दलित महिला के साथ मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली। इस बाबत एसटी/ एससी थाना अध्यक्ष राजकुमारने बताया कि भूमि विवाद को लेकर मारपीट और गाली गलौच की घटना बरबीघा थाना क्षेत्र के रमजानपुर गांव में घटी थी। उक्त मामले में तीन आरोपी लगभग छह माह से फरार चल रहे थे। एसटी /एससी थाना के सहायक अवर निरीक्षक मो जावेद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रमजानपुर गांव में छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एससी एसटी थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गांव निवासी मंजू देवी के साथ भूमि विवाद को लेकर गाली गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी मामले में उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी इसी क्रम में गांव में उनकी मौजूदगी की सूचना के बाद छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 52 वर्षीय गिरीश प्रसाद एवं उनके दो पुत्र कुंदन कुमार 30 वर्ष एवं विकास कुमार 28 वर्ष की गिरफ्तारी की गई । गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बीती रात्रि प्रखंड के चेवाडा - सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर बारातियों से भरा एक स्कार्पियो भिखनी गांव के समीप सड़क किनारे पानी से भरे खड्ड में जा गिरा।इस घटना में छह लोग मामूली रूप में घायल हो गए। बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहायता से कार में फंसे लोगों को निकाला गया।जबकि घटना में स्कार्पियो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि जिले के चेवाड़ा प्रखंड निवासी स्व इरफान मल्लिक के पुत्र की शादी में भाग लेने सभी लोग जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के सांढ मास गांव जा रहे थे। तभी सड़क पर एक मवेशी को बचाने के दौरान स्कार्पियो का चालक संतुलन खो बैठा और वाहन सहित सड़क किनारे पाने से भरे गड्ढे में जा गिरा। घटना की सूचना मिलने के बाद करंडे थाना पुलिस थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर दुर्घटना ग्रस्त स्कार्पियो को जब्त कर लिया।घटना में मामूली रूप से घायल लोग आसपास के अस्पतालों में प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर वापस लौट गए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बीती देर रात्रि एक ही बाईक पर सवार होकर बिना हेलमेट के अपने दो साथियों ने योजना बनाकर बरबीघा शहर से कुछ ही दूरी पर नालंदा जिले के सारे गांव स्थित मधुबन होटल में रात्रि भोजन कर घर वापस लौटने के दौरान बाईक दुर्घटना में एक किशोर विनायक कुमार , 16 वर्ष की मौत हो गई। जबकि दो अन्य साथी बुरी तरह घायल हो गए। मृतक शहर के प्रमुख व्यवसाई दीपक कुमार उर्फ दीपू का बड़ा पुत्र बताया गया है। जबकि घटना में दो अन्य किशोरों में झंडा चौक निवासी मनीष कुमार का पुत्र गोलू कुमार और एक अन्य साथी बैठ गया। सूत्रों ने बताया कि तीनों में से किसी ने हेलमेट भी नहीं लगाई और राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर बाइक से सवार होकर मधुबन होटल में खाना खाने के लिए निकल गए। उसके साथ कुछ अन्य साथी भी बाइक से खाना खाने के लिए मधुबन होटल पहुंचे । रात्रि भोजन करने के बाद जब विनायक बाइक पर तीनों साथियों के साथ घर लौटने लगा दो भैरोबीघा मोड़ के पास अचानक बाइक हादसे का शिकार हो गया और इसमें विनायक की जान चली गई। दरअसल इस दुर्घटना के बाद तीनों किशोर को बरबीघा रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से विनायक को गंभीर स्थिति में पावापुरी मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बताया गया है कि पावापुरी ले जाने के बजाय उसे सघन इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था । इसी बीच किशोर विनायक की मौत रास्ते में ही हो गई। विनायक की मौत की खबर पहुंचते ही बाजार में शोक की लहर फैल गई।

Covid-19 के कारण परिक्षा का ढेट बढाया गया