Transcript Unavailable.

साथियों, इन दिनों बिहार में गर्मी का पारा तो चढ़ ही रहा है, साथ ही छात्रों में तनाव भी बढ़ रहा है. यह तनाव और चिंता है अपने करियर को लेकर. छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं. जब से इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया है तब से ही छात्र यह सोच रहे हैं कि आखिर कौन सा विषय लेकर आगे की पढ़ाई की जाए, ताकि उन्हें अच्छी नौकरी मिल सके. तो इसलिए इस बार हमने जनता की रिपोर्ट में "इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, अब रोजगारपरक विषय के चुनाव के लिए परेशान छात्र अभिभावक" विषय पर चर्चा की है तो सुना अपने, छात्र अपने करियर की योजनाएं बनाने में जुटे हुए हैं. कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है तो कोई प्राइवेट कंपनी में काम करने का इच्छुक है. अब आप हमें बताएं कि किस क्षेत्र में करियर के सबसे शानदार विकल्प मिल सकते हैं. आपनी बात रिकॉर्ड करें मोबाइल में नम्बर तीन दबाकर और सुनते रहें मोबाइलवाणी एप.

-श्रीलंका में ईस्टर के दौरान गिरजाघरों और होटलों में बम विस्फोटोंमें तीन भारतीयों सहित दो सौ से अधिक लोग मारे गए। सात संदिग्ध गिरफ्तार। -विश्व नेताओं ने हमले की निंदा की। भारत की श्रीलंका को हरसंभवमदद की पेशकश। -भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। केन्द्रीय -मंत्रीडॉक्टर हर्षवर्धन, दिल्ली के चांदनी चौक और हरदीप पुरी, पंजाब के अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे। -आईपीएल क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्सको नौ विकेट से हराया।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 66 प्रतिशत मतदान। सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर होने वाला व्‍यापार आज से बंद किया। उत्‍तर कोरिया ने अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो को परमाणु वार्ता से हटानेकी मांग की। आज गुड फ्राइडे है। इसी दिन ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था। आईपीएल क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस, डेल्‍ही कैपिटल्‍स को 40 रन से हराकर अंक तालिकामें दूसरे स्‍थान पर।

-लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान आज शाम समाप्‍त, मतदान बृहस्‍पतिवारको। -छठे चरण के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी। -निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्‍लंघन के लिए भाजपा नेता मेनका गांधीपर दो दिन और समाजवादी पार्टी नेता ----आजम खान पर तीन दिन के लिए चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया। -प्रवर्तन निदेशालय ने आय से अधिक सम्‍पत्ति के मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की तीन करोड़ सड़सठ लाख रुपए की सम्‍पत्ति जब्‍त की। -आईपीएल क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट सेहराया।

-विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेता लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए देशभर में रैलियों में जुटे। -राष्‍ट्र, आज डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर को 128 जयन्‍ती पर याद कर रहा है। -फलस्‍तीन प्र‍ाधिकरण की नई सरकार ने प्रधानमंत्री मोहम्‍मद इश्तियार के नेतृत्‍व में शपथ ली। -जर्मनी में कोलोन में विश्‍व कप मुक्‍केबाजी में मीना कुमारी मेसनाम ने स्‍वर्ण पदक जीता। -आई पी एल क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्‍स इलेवन पंजाब को आठ विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।

-लोकसभा चुनाव के शेष छह चरणों के लिए चुनाव प्रचार तेज। -निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से दो हजार चार सौ करोड़ रुपए से अधिक की नकदी, सोना और मादक पदार्थ जब्त किये। -राष्ट्र जलियावाला बाग नरसंहार के सौ वर्ष पूरे होने पर शहीदों को नमन कर रहा है। -सूडान में सत्‍तारूढ़ सैन्‍य परिषद् के प्रमुख जनरल अवाद इब्‍न आउफ ने पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद त्‍यागपत्र दिया। -साक्षी और पी. बसुमतारी जर्मनी में कोलोन मुक्‍केबाजी विश्‍वकप प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची। -आई.पी.एल. क्रिकेट में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हराया।

-लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 91 सीटों के लिए कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी। -मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त की मतदाताओं से बड़ी संख्‍या में मताधिकार प्रयोग करने की अपील। -संसदीय चुनाव के पांचवे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू। -निर्वाचन आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक फिल्‍म की रिलीज पर चुनाव पूरे होने तक रोक लगाई। -न्‍यूजीलैंड की संसद ने क्राइस्‍टचर्च में हुए हमले के मद्देनजर सभी प्रकार के अर्द्ध-संचालित हथियारों और असाल्‍ट रॉईफलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान किया। -आईपीएल क्रिकेट में, पोलार्ड का धमाका, रोमांचक मैच में मुंबई ने पंजाब को पराजित किया

-पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं मिली राहत -ईपीएफओ की राशि जमा करने में असमर्थ ग्रामीण बैंककर्मी -'नमामि गंगा' के तहत लगे पौधों को भी नहीं मिली सुरक्षा, शहर में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर -बिना रेलिग का पुराना पुल, खतरे को दे रहा आमंत्रण -मलेशिया ओपन बैडमिंटन: लिन डैन ने जीता मलेशिया ओपन का खिताब

-आयुष्‍मान भारत योजना में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को आयुर्वेद के जरिए होगा मुफ्त इलाज -देशभर में मनरेगा की गाइड लाइन एक, फिर भी श्रमिकों की मजदूरी दर अलग-अलग -अब कॉलेज में ही देना होगा आवेदन, छात्रों को नहीं आना पड़ेगा विश्वविद्यालय -दावों में स्वास्थ्य व्यवस्था चकाचक, धरातल पर भगवान भरोसे, मरीजों को हो रही परेशानी -11 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने के बाद बोले जोसेफ- अविश्वसनीय प्रदर्शन था, लंबे समय तक याद रहेगा