बिहार राज्य के सासाराम जिला से जीतेन्दर कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सासाराम सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 180 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श दिया गया। जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व हर महिनें जांच कराने की सलाह चिकित्सकों ने दी गई। शिविर में भीड़ के कारण जांच कराने पहुंची गर्भवती महिलाओं को लंबे समय तक कतार में खड़ा रहना पड़ा।