रोहतास जिला के बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के द्वारा माननीय बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को को लड़कियों द्वारा पोस्टकार्ड लिखा गया जिसका मुख्य मुद्दा 12 वर्ष की लड़की को भेदभाव रहित, निशुल्क अनिवार्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए, हमारे विद्यालय में शिक्षकों की कमी है खास करके विषय आधारित शिक्षक, शिक्षकों की नियुक्ति कार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, किशोरियों के लिए विद्यालय के अंदर तथा बाहर समावेशी व भेदभाव रहित सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाए, हम किशोरियों के लिए छात्रवृत्ति की प्रक्रिया सरल किया जाए साथ ही हमें और भी जरूरी चीज है यूनिफॉर्म किताब साइकिल समय पर दिया जाए। इन्हीं मुद्दा को लेकर बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच की कोर टीम सदस्य रमिता कुमारी आशा कुमारी राजमुनि कुमारी एवं पूनम कुमारी तथा मनदीप कुमार इनके साथ बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच की राज्य संयोजक जितेंद्र राम के नेतृत्व में रोहतास जिला से 400 पोस्टकार्ड पोस्ट किया गया इन सभी कार्यों को अच्छी तरह से पहल करने के लिए जन अधिकार केंद्र के मुन्ना कुमार एवं विडियो भूलेंटियर्स के जितेंद्र और प्रिंस कुमार तथा मोबाइल बानी न्यूज़ रिपोर्टर आशीष कुमार इत्यादि के सहयोग से यह अभियान सफल बनाया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।