चेवाड़ा में आषाढ़ का महीना बीत गया लेकिन मानसून की दगाबाजी ने किसानों को संकट में डाल दिया है. बारिश के अभाव में जहां पटवन कर खेती की जा रही है . प्रखंड व जिले में बारिश नहीं होने से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. बहुत किसानों के खेतों में धूल उड़ रहे हैं. अगर धान की बुआई की बात करें तो चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर एकाढ़ा गांव के किसानों के द्वारा पंप सेट चलाकर धान की रोपनी करने को विवश किसान जैसे-तैसे पंप सेट चलाकर धान की रोपनी करने को विवश है बता दें कि समय से पूर्व मानसून की दस्तक से किसानों में खुशी थी. लेकिन आषाढ़ महीना बीतने के बाद मानसून रूठ गया है. बूंद बूंद पानी के लिए किसान तरस रहे हैं और पानी है कि आसमान से नहीं बल्कि जमीन के अंदर से निकालने की विवशता हर तरफ दिख रही है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें