रोहतास जिला स्वास्थ्य विभाग को मुख्यालय पटना से 17 नए एंबुलेंस प्राप्त हुए हैं. जिसमें से 10 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एडवांस एंबुलेंस तथा 8 बेसिक एंबुलेंस शामिल हैं. शनिवार को सभी 17 एंबुलेंस सदर अस्पताल सासाराम पहुंचे. सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्राप्त एंबुलेंस जिले के मरीजों के लिए संजीवनी का काम करेगा. इन एंबुलेंस के सहारे अब मरीजों को समय पर इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि जिले को प्राप्त 17 एंबुलेंस में से 9 ऐसे हैं जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।