बता दें कि चेनारी हाई स्कूल में आर्मी की तैयारी कर रहे हैं युवाओं ने नई स्कीम अग्निपथ के खिलाफ है इसको लेकर युवाओं से उनका विचार जानना चाहा तो आर्मी की तैयारी कर रहे हैं बाल गोविंद पांडे के द्वारा बताया गया कि यह स्कीम हम युवाओं के लिए पेट पर लात मारने के योग्य है सरकार युवाओं को देखना नहीं चाहती है जो भर्ती पहले 35 साल 40 साल के लिए किया जाता था! वह भर्ती अब 4 साल के लिए किया जा रहा है 4 साल नौकरी करने के बाद हम युवा कहां जाएंगे उक्त बातें कहते हुए युवा कैंडिडेट के द्वारा यह भी बताया गया कि इससे तो अच्छा है कि हम लोग मुर्गी पालन ही करने जिसमें सलिना ढाई से तीन लाख रुपये कमाएंगे!