कालाजार उन्मूलन को लेकर जिले में बुधवार से छिड़काव का काम शुरू कर दिया गया । सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज ने छिड़काव टीम को हरी झंडी दिखाकर गांव के लिए रवाना किया । इस अवसर पर यूनिसेफ की डॉक्टर प्रतिभा झा, परमानंद कुमार, मनोज कुमार साह आदि भी मौजूद थे। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सिंथेटिक पाराथायराइड के घोल की छिड़काव किया जाना है । सिविल सर्जन ने इस अवसर पर टीम को रवाना करते हुए विशेष हिदायत दी। कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए सिविल सर्जन ने छिड़काव करने वालों को सभी घरों में खासकर गौशाला पूजा घर पाकशाला एवं सोने वाले कमरे में अनिवार्य रूप से छिड़काव करने की सलाह दी है। सदर प्रखंड के कोसरा गांव में एक कालाजार से पीड़ित मिला है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।