शेखपुरा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह एसीएमओ तथा जाने माने सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह थाईलैंड जा रहे हैं । जिला वासियों के बीच लोकप्रिय डॉक्टर अशोक कुमार सिंह सरकार द्वारा यह चिकित्सीय पर्यटन है । राज्य के गिने चुने 10 चिकित्सकों के साथ शनिवार 18 जून को 1 सप्ताह के विदेश भ्रमण पर जा रहे हैं। वहां 21 जून से 24 जून तक सेमिनार का आयोजन किया गया है। डॉ अशोक कुमार सिंह जिले में वेक्टर रोग जनित नियंत्रण चिकित्सा पदाधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विभाग के पदों की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं । कोरोना महामारी के काल में इनकी भूमिका सबसे स्वास्थ विभाग में देखी गई। जिला प्रशासन द्वारा इनकी योग्यता को देखते हुए इन्हें लगातार 2 वर्षों तक कोविड़ केयर सेंटर का प्रभारी बना कर रखा गया । इस दौरान इनकी सेवा भावना की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि डॉक्टरों का दल थाईलैंड में गुणवत्तापूर्ण बेहतर सेवा के नवीनतम जानकारी से रूबरू होने के लिए थाईलैंड भेजे जा रहे हैं । वहां चिकित्सकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। विदेश में चिकित्सीय सेवा के नवीनतम तकनीकी जानकारी के लिए थाईलैंड को सर्वोत्तम डेस्टिनेशन माना जाता है।