जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर मंगलवार को चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की सघन जांच की गई। जिलाधिकारी द्वारा जांच के लिए पंचायत वार जिला के आलाअधिकारियों को भेजा गया। सभी अधिकारियों ने जांच के बाद उस संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंप दिया है। जिला अधिकारी इस रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे की कार्रवाई करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभारी सोनी कुमारी ने बताया कि भूमि सुधार उप समाहर्ता विमल कुमार सिंह को लोहान पंचायत भेजा गया था। जबकि अपर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार को चकंदरा पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सियानी वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी को चकंदरा वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी को एकरामा, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी खिलाफ अंसारी को एकरामा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तृप्ति सिंहा को चेवाड़ा, जिला योजना पदाधिकारी कुणाल कुमार को चेवाड़ा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार को सियानी पंचायत के लिए नामित करते हुए जांच का भार दिया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।