शुक्रवार की सुबह जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशोखर गांव स्थित बघार में बोरिंग से खेत में लगी फसल का पटवन करने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक 36 वर्षीय युवक और किसान रंजीत बिंद की मौत हो गई।मृतक कुशोखर गांव निवासी महेंद्र प्रसाद बिंद का पुत्र बताया गया है।सूत्रों ने बताया कि बोरिंग में लगे बिजली मोटर के करंट युक्त तार से युवक का शरीर स्पर्श हो जाने के कारण युवक बिजली करंट के चपेट में आ गया।युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।फिर भी घर वाले युवक को अचेतावस्था समझकर उसे इलाज हेतु शेखपुरा स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया। जहां चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में मृतक का शव लेकर परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस ने युवक की लाश को जब्त कर ली। साथ ही उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। इस बाबत ग्रामीण सुजीत कुमार ने कहा कि बिजली का तार जर्जर रहने के कारण घटना घटी। मृतक काफी गरीब परिवार का है। इन्हे एक दुधमुंहा बालक सहित 4 बच्चे है।जिसका भरण पोषण करना विधवा को मुश्किल हो जायेगा। सरकार से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग इन्होंने जिला प्रशासन से की है। घटना के बाद युवक के घर वालों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। जबकि इस घटना में गांव के एक युवक की आकस्मिक मौत के बाद पूरे कुशोखर गांव में मातम पसर गया है। पुलिस घटना के संबंध में एक यूडी केस स्थानीय थाना में अंकित की है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।