मुंगेर , जमुई , लखीसराय सह शेखपुरा एमएलसी सीट के चुनाव के मतदान के दौरान सोमवार को जिले के छह मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति तक 99 .34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस बाबत वरीय उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवम जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि इस मतदान में पुरुष मतदाताओं से ज्यादा बढ़ चढ़कर महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि इस जिले में कुल 749 मतदाताओं ने मतदान किया।जिसमे महिला मतदाताओं की संख्या 415 और पुरुष मतदाताओं की संख्या महज 334 थी। उन्होंने बताया कि जिले के शेखपुरा प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्र पर सर्वाधिक 209 मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि सबसे कम घाट कुसुंभा केंद्र पर 70 लोगों ने मतदान किया। उसी तरह शेखोपुर सराय में 74 , अरियरी में 161 बरबीघा में 140 और चेवाड़ा में 95 लोगों ने मतदान किया।पूरे जिले में मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।सभी मतदान केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों के नेतृव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सोमवार की सुबह शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र के विधायक विजय सम्राट और बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। मतदान समाप्ति बाद कड़ी सुरक्षा में मत पेटियों को मुंगेर भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।