एसकेआर कॉलेज बरबीघा में चल रहे इग्नू के परीक्षा में मंगलवार को तीन और मुन्ना भाई पकड़े गए। इसके पूर्व कल भी दो परीक्षार्थी अपने भाई के बदले परीक्षा देते हुए पकड़े गए थे। केंद्रधीक्षक ने सभी को पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि मंगलवार को द्वितीय पाली की परीक्षा के जांच के क्रम में केंद्र अधीक्षक ने काजीफतुचक पोल्हपुर गांव के चंदन कुमार को का फोटो मिलान किया। वह अपने ग्रामीण पवन कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था ।उसी प्रकार नवादा ज़िला के वरसलीगंज थाना क्षेत्र के चुलनेबीघा गांव के लाल किशोर प्रसाद अपने सगे भाई रंजीत कुमार के बदले परीक्षा दे रहे थे तथा भोजपुर जिला के पीरो थाना अंतर्गत जमुआव गांव के राम बाबू राम का फोटो मिलान किया गया। तो इनका फोटो और हस्ताक्षर दोनों फर्जी पाया गया। प्रभारी केंद्रधीक्षक सह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने तीनों के खिलाफ पुलिस को आवेदन देते हुए परीक्षा के दौरान कदाचार के विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर ली।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।