9 मार्च 2022 को युवाओं का रोजगार अधिकार महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए इनौस और आइसा की बैठक की अध्यक्षता इनौस जिला संयोजक कमलेश प्रसाद और आइसा जिला संयोजक रिकी खान ने संयुक्त रुप से किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमलेश प्रसाद ने कहा कि देश में शिक्षा और रोजगार को बर्बाद कर देना सरकारी नीति बन गई है। शिक्षा और रोजगार देने के नाम पर सरकार बनती है लेकिन सरकार बनते ही राष्ट्रीय संपदा का निजीकरण कर नौजवानों के रोजगार का अवसर छीन रही है। सरकार देश में शिक्षा नीति में बदलाव लाकर जबरदस्ती मनुवादी संस्कृति थोपना चाहती है ।इस अवसर पर रिकी खान ने कहा कि सरकार के गलत शिक्षा नीति के कारण पैसे वाले ही उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं। एक तरफ नेट में डेढ़ सौ से 200 अंक अंक लाकर के पैसे वाले डॉक्टर बन जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ 600 अंक लाने वाले मेधावी गरीब छात्र मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।