ऊषा पब्लिक स्कूल में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसियेशन की बैठक के दौरान एक डायरी का विमोचन किया गया। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से इसका विमोचन किया। इसके बाद एसोसिएशन के द्वारा डीएम , एसपी सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह डायरी भेंट की गई।इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता भी किया गया। जिसमें एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि इस डायरी में संगठन के सभी अधिकारियों व सदस्यों का डिटेल मौजूद है। साथ ही संगठन में शामिल करीब 100 से ज्यादा स्कूलों के नाम और नम्बर मौजूद है। हमने इसके माध्यम से एसोसिएशन का नया चेहरा पेश किया है। जो स्कूल प्रबंधन, अभिभावक एवं विद्यार्थी सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा। कोरोना की बजह से लगे लॉक डाउन के कारण परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हुई हैं। बाबजुद इसके हमलोग सकारात्मक पहल कर रहे हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।