संवादाता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि कोविड से बचाव को लेकर 15 से 18 वर्ष आयु के टीका लेने से वंचित किशोरों को बृहस्पतिवार से घर घर जाकर टीका देने का कार्य शुरू हुआ। इस बाबत सदर पी एच सी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार द्वारा जिले के सभी स्कूल , कॉलेज और कोचिंगों को बंद कर दिए जाने के कारण बड़ी संख्या मे किशोर टीका लेने से वंचित रह गए।ऐसी परिस्थिति में वंचित किशोरों को चिन्हित कर गाँव गाँव जा कर टीका कर्मियों का दल वंचित किशोरों को टीका देने का कार्य प्रारंभ किया है। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन सदर प्रखंड के पुरैना , पचना और हथियामा पंचायत के गांव में अभियान चलाया गया। इन तीनों पंचायतों में टीका कर्मियों का बीस टीम लगाया गया था। प्रत्येक टीम में दो दो स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया