एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण पर जोर दे रही है। वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी टीकाकरण अभियान में घालमेल कर रहे हैं। जिन लोगों ने कोविड-19 के टीके नहीं लिये हैं, उन्हें भी सरकारी अस्पताल से सर्टिफिकेट व मोबाइल पर मैसेज दिया जा रहा है। जिससे टीका नहीं लेने वाले लाभार्थी भौचक है। उन्हें इस बात की चिंता है कि बिना टीका लिए यदि सर्टिफिकेट और मैसेज प्राप्त हो गया तो फिर आगे उन्हें टीका कैसे मिलेगा। उक्त वाकया हुआ है चेनारी प्रखंड के रोहित कुमार के साथ