मंडल कारा शेखपुरा में फाइलेरिया रोधी दवा कैदियों को खिलाई गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि जेल में बंद सभी 394 कैदियों को स्वास्थ विभाग द्वारा 2 दिनों में दवा की पूरी खुराक दी गई ।स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने सामने ही जेल अधिकारियों की मौजूदगी में कैदियों को बारी-बारी से दवा खिलाई। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर इस बार तीन प्रकार की दवा दी जा रही है। लोगों के उम्र और लंबाई के हिसाब से दवा दी जा रही है । जिसमें बताया गया कि स्वास्थ विभाग द्वारा जिले में 21 दिसंबर से लगभग 7 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने के लक्ष्य के साथ अभियान की शुरुआत की गई थी। इस अभियान में स्वास्थ विभाग ने पूरी ताकत झोंकते हुए लक्ष्य के आसपास लोगों को दवा खिलाने का कार्य पूरा कर लिया है। इसके पूर्व भीड़भाड़ वाले इलाके समाहरणालय न्यायालय जिला विधिज्ञ संघ जिला निबंधन कार्यालय आदि पर भी स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को दवा खिलाई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।