NSUI के कार्यकर्ताओं के द्वारा शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत पद यात्रा निकाला गया। यह अभियान राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू जी मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा पहुंचे जहां शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय आजाद हिन्द आश्रम में कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता स्व. राजो सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शेखपुरा NSUI के जिला अध्यक्ष दिवाकर कुमार की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से पटेल चौक तक पदयात्रा निकाला। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू जी ने बताया कि बिहार के डबल इंजन की सरकार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। बड़ी संख्या में यहां के छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं। उन्होंने बताया कि कई सारे पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षक से लेकर टेक्निकल सामग्रियों तक की कमी देखी जा रही है। ऐसे में बच्चों का भविष्य क्या होगा यह सब जानते हैं। उन्होंने मांग करते हुए प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर बेहतर कॉलेज खोलने और कॉलेजो में शिक्षकों की भर्ती और शिक्षा से जुड़े सभी सामग्रियों की उपलब्धता कराने की मांग की। इस मौके पर शेखपुरा एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष दिवाकर कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खालिद, धर्मेंद्र कुमार आदित्य कुमार, ऋषभ कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, नवीन कुमार, रितिक कुमार वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रवण सिंह, ललन सिंह, मुन्ना सिंह, मुंगेर जिला कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सन्नी कुमार, नवादा लोकसभा प्रॉफेशेनल कांग्रेस के उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, शक्ति कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।