नए सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने बृहस्पतिवार को सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मी और चिकित्सक उपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साफ सफाई की व्यवस्था पर सिविल सर्जन ने संतोष व्यक्त किया। सिविल सर्जन के निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच और इलाज चल रहा था । इसके अलावा के कोरोना की दूसरी डोज देने वाले लोगों और लकी ड्रा में पुरस्कार प्राप्त करने वाले लाभार्थी को उपहार देने का काम भी किया गया। इस मौके पर प्लान इंडिया के द्वारा अरोग्य दिवस के आयोजन में एक दंपति को सिविल सर्जन के हाथों इस मौके पर पुरस्कार भी दिया गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन होने के बाद जल्द से जल्द नए भवन में उसे शिफ्ट करने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को आदेश दिया। गौरतलब है कि योगदान देने के बाद सिविल सर्जन द्वारा जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर वहां सरकार द्वारा आम लोगों के लिए चलाए जा रहे सभी स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।