जिले के सदर प्रखंड शेखपुरा के पूर्वी क्षेत्र और घाटकुसुम्भा में ग्राम पंचायत का चुनाव दसवे चरण और जिला के अंतिम चरण में बुधवार को 960 उम्मीदवारों का चुनावी भाग्य इवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद हो गया है. दोनों क्षेत्र में 11 पंचायत में कुल 294 पद पर उम्मीदवारों की द्वेदारी है. अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों प्रखंड क्षेत्र में कुल 960 उम्मीदवार दिन भर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करते रहे. सदर प्रखंड शेखपुरा के पूर्वी भाग में छह पंचायत हथियावां, कटारी, गगरी, पुरैना, महसार और कैथवां के मुखिया और सरपंच, 09 पंचायत समिति और 77-77 वार्ड सदस्य और पंच के पद पर अपने पसंदीदा 494 उम्मीदवारों का राजनितिक भाग्य सील कर दिया। जबकि घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में कुल 32,444 मतदाता पंचायत चुनाव में जिसमें 16,785 पुरुष और 15,659 महिला मतदाता शामिल हैं। घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में 5 पंचायत माफ़ो, भदौसी, गगौर, डीहकुसुंभा और पानापुर में मुखिया और सरपंच के अलावा इस प्रखंड क्षेत्र में 06 प्रखंड पंचायत समिति और 58-58 वार्ड तथा पंच के पद पर 466 उम्मीदवारों का भाग्य कैद कर दिया। पूरे प्रदेश सहित जिला में इस बार सभी निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों की हार की आ रही लगातार खबर ने दुराबे जीत के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों के चेहरे का रंग उड़ा रखा था। जिले में अभी तक पांच चरणों में पांच प्रखंडों में केवल छ मुखिया ही दुबारा जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। बरबीघा प्रखंड क्षेत्र में 09 में से सभी नए मुखिया चुने गए। जबकि शेखोपुरसराय में एक मुखिया ने लोटरी के माध्यम से दुबारे जीत दर्ज करने में सफलता पाई थी। अरियरी क्षेत्र में भी भारी उलटफेर देखा गया था।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।