चेनारी प्रखंड के मल्लेपुर पंचायत के रामगढ़ आगनबाडी केंद्र टू में आज राशन वितरण किया गया जिसमें गर्भ धात्री ओम धात्री मात्रा माताओं को 2 किलो चावल एवं 1 किलो दाल दिया गया आपको बताते चलें कि राइट टू फूड अधिनियम 2013 के अनुसार घर धात्री एवं धात्री माताओं को 3 किलो चावल एवं 1 किलो 500 ग्राम दाल देने की योजना थी जिसके लिए राइट टू फूड 2013 के कानून में एक आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन वितरण के लिए ₹16225 आते हैं। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।