नशामुक्ति दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा इस अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ साथ निबन्ध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में जिले के सरकारी और निजी विधालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाद-विवाद प्रतियोगिता में माध्यमिक विधालय के छात्राओं में संस्कार पब्लिक विधालय के श्वेता कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी विधालय के अमन कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि उच्च विधालय बबनबिघा की छात्रा राज लक्ष्मी कुमारी को दूसरा स्थान मिला। मध्य विधालय के छात्रो में उषा पब्लिक के रानू कुमारी को प्रथम, संस्कार पब्लिक के राम राज को दूसरा और उच्च विधालय हुसैनाबाद के अनामिका कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में उषा पब्लिक के ऋचा कुमारी को प्रथम और आदित्य अभी को तृतीय तथा हुसैनाबाद के राहुल कुमार को दूसरा स्थान मिला, मध्य विधालय स्तर में संस्कार पब्लिक के साक्षी कुमारी को प्रथम और ओजस कुमार को तृतीय तथा मध्य विधालय माउर के चिंटू कुमार को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में सरकारी विधालय के छात्र छात्राओं का दबदबा बना रहा. उच्चतर वर्ग में चरुयावा के नेमत कुमारी, डीएम उच्च विधालय के प्राची कुमारी और आदर्श टाउन बरबीघा के पियूष कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. उसी प्रकार मध्य विधालय स्तर पर बरबीघा के तेलकर मध्य विधालय की सुहानी कुमारी को प्रथम, सोहदी के अभिषेक राज को दूसरा और शेखोपुरसराय मध्य विधालय के नंदनी कुमारी को तृतीय पुष्कर के लिए चयन किया गया।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।