राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के उत्प्रेरण और सहयोग से साइंस फॉर सोसायटी बिहार के तत्वावधान में 29 वीं राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का परियोजना प्रस्तुतीकरण प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के सभागार परिसर में संपन्न हुई। जिसमें जिले के आठ बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी, राज्य कार्यकारिणी राजीव कुमार उर्फ पप्पू , अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक एवं विज्ञान शिक्षक राजकुमार प्रसाद सिंह , जिला शैक्षणिक समन्वयक अमित कुमार , संयुक्त समन्वयक नरेंद्र कुमार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहूस के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार , डॉ सुखेंदु कुमार , राजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे । यह प्रतियोगिता ऑनलाइन के माध्यम से जोन वाइज जिसमें 17-18 को दक्षिण बिहार जोन की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बेगूसराय भागलपुर खगड़िया लखीसराय शेखपुरा मुंगेर बांका जमुई के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। जिला के निम्नलिखित बाल वैज्ञानिकों ने अपनी सहभागिता दर्ज की :- कशिश कुमारी (प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा), राजा बाबू ( उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंहूंस), अध्ययन राज (जगदंबा प्लस टू उच्च विद्यालय समस), शिवम राज (रामप्रसाद भगवतीचरण आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा), रिम्सा नायाब (डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा), प्रज्ञा सेठ (डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा) , स्मृति पटेल संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा ८. बलराम कुमार (सिया सरस्वती उच्च विद्यालय ओठवा) शामिल है।जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 50 बाल वैज्ञानिक का चयन संबंध कोर्स के लिए किया जाएगा। जिनका संवर्धन कार्यशाला पटना में होगी। उसके बाद उसमें से 30 बाल वैज्ञानिक का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा ।