रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में होने वाले सातवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर कैमूर पहाड़ी क्षेत्र के कई गांवों व जंगलों का भ्रमण करके स्थिति का आकलन किया। उन्होंने दुर्गावती जलाशय, शेरगढ़ किला, गुप्ता धाम, मल्हीपुर व बादलगढ़ का भी निरीक्षण किया। एसपी ने चेनारी थाना में कहा कि चुनाव को लेकर क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। नक्सल प्रभावित एरिया की स्थिति की पड़ताल कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी व चौकीदारों को यह निर्देश दिया गया है कि कहीं भी शराब बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक शनिवार को थाने के सभी चौकीदारों से मिले। उनसे क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी ली।