राज्य के छठे और जिला के दूसरे चरण में शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में पांच पांच मुखिया और सरपंच के साथ 06 पंचायत समिति और एक जिला परिषद सदस्य तथा 62 वार्ड सदस्य और पंच के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। जबकि मतगणना दीपावली और छठ के बाद 13 नवम्बर को किया जायेगा। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखोपुरसराय में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने 366 उम्मीदवारों के राजनितिक भाग्य इवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद कर दिया। यहाँ मतदान के पूर्व ही 35 उम्मीदवार विजय घोषित किये जा चुके हैं। जिसमे 33 पंच और दो वार्ड सदस्य है। चुनाव मैदान मे 199 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे ज्तादा 220 उम्मीदवार वार्ड सदस्य पद के लिए किस्मत आजमा रहे हैं, इसमें 118 महिला हैं। उसी प्रकार पंच के लिए 49 उम्मीदवारों में 28 महिला, पंचायत समिति के 31 उम्मीदवारों में 22 महिला, सरपंच के 25 उम्मीदवारों में 07 महिला और जिला परिषद के एक सीट के लिए कुल छ महिला किस्मत आजमा रही हैं। जिसमे निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला सिंह भी शामिल है। प्रचार के दौरान एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उलंघन को लेकर प्रथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।